ओवीएल मोजाम्बिक परियोजना से 81 लाख टन एलएनजी की बिक्री करेंगे
अपतटीय पूर्वी अफ्रीका में एरिया-1 बड़े प्राकृतिक गैस खोज वाले क्षेत्रों में से एक है और इसमें दुनिया के सबसे बड़े एलएनजी उत्पादन केंद्र बनने की क्षमता है।
नयी दिल्ली। आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश लि. ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने भागीदारों के साथ मिलकर मोजाम्बिक परियोजना से 81 लाख टन एलएनजी शेल, तोक्यो गैस तथा चीन की सीनूक जैसी कंपनियों को बेचने के लिये समझौता किया है। ओवीएल की मोजाम्बिक रोवुमा एरिया-1 गैस फील्ड में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उसके भागीदारों ने पूर्व में इसमें से सालाना करीब 15 लाख टन एलएनजी बेची थी। इस परियोजना से 2022-23 तक 1.29 करोड़ टन सालाना तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) उत्पादन होने का अनुमान है।
इसे भी पढ़ें: ओएनजीसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 65 प्रतिशत उछला
अपतटीय मोजाम्बिक रोवुमा बेसिन के उत्तर में स्थित 10,000 वर्ग किलोमीटर एरिया-1 में पांच प्राकृतिक गैस क्षेत्र की खोज की गयी है। इसमें 75,000 अरब घन फुट प्राप्त योग्य संसाधन है। अपतटीय पूर्वी अफ्रीका में एरिया-1 बड़े प्राकृतिक गैस खोज वाले क्षेत्रों में से एक है और इसमें दुनिया के सबसे बड़े एलएनजी उत्पादन केंद्र बनने की क्षमता है। ओवीएल तथा मोजाम्बकि रोवुमा आफशोर एरिया 1 के संयुक्त उद्यम भागीदारों की विपणन इकाई मोजाम्बिक एलएनजी 1 कंपनी पीटीई लि. ने एलएनजी बिक्री और खरीद के लिये टोक्यो गैस कंपनी लि. और सेंट्रिका एलएनजी कंपनी लि. के साथ दीर्घकालीन समझौता किया है। यह समझौता 2040 के दशक की शुरूआत तक 26 लाख टन सालाना बिक्री के लिये किया गया है।
इसे भी पढ़ें: ओएनजीसी की तृष्णा गैस परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड से मंजूरी
कंपनी के बयान के अनुसार इसके अलावा सीनूक गैस एंड पावर सिंगापुर ट्रेडिंग एंड मार्केटिंग लि. (सीनूक) के साथ 13 साल के लिये सालाना 15 लाख टन सालाना आपूर्ति, शेल इंटरनेशनल ट्रेडिंग मिडल ईस्ट लि. (शेल) के साथ 13 साल के लिये 20 लाख टन सालाना आपूर्ति के लिये अनुबंध किये हैं। इसके अलावा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशल लि. की अनुषंगी भारत गैस रिर्सोसेज लि. के साथ 15 साल के लिये 10 लाख टन सालाना तथा इंडोनेशिया की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी के साथ 20 साल के लिये 10 लाख टन सालाना आपूर्ति के लिये अनुबंध किये गये हैं।
ONGC woes: How Modi government drove India’s most profitable company under a mountain of debt https://t.co/ID3FW6C7hp pic.twitter.com/0bS1UVj7uI
— India47 (@India47Breaking) February 27, 2019
अन्य न्यूज़