ओएनजीसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 65 प्रतिशत उछला
ओएनजीसी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 27,694.09 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 22,995.88 करोड़ रुपये थी।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 65 प्रतिशत उछलकर 8,262.67 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,014.67 करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ें- BLS इंटरनेशनल को 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध तिमाही मुनाफा
ओएनजीसी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 27,694.09 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 22,995.88 करोड़ रुपये थी। ओएनजीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिये 5.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने को भी मंजूरी दी है।
इसे भी पढ़ें- भारत में विभिन्न स्तरों पर उपस्थिति की योजना : आइकिया
#ONGC Q3 FY’19 Results:Gross Revenue INR 27,694 Crore,up 20.4 % Q-o-Q @PetroleumMin @CMD_ONGC @HPCL @gailindia @ANI @PTI_News @oilpr @BPCLimited @MRPLCC @pallab_ongc @fipiind pic.twitter.com/e7K0UDKOws
— ONGC (@ONGC_) February 15, 2019
अन्य न्यूज़