ओडिशा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 200 रूपये प्रतिमाह बढ़ायी
अधिकारियों ने बताया कि पेंशन वृद्धि के बाद वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को 300 रुपये के बजाय 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और 80 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को 500 रुपये प्रतिमाह के बजाय 700 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रतिमाह 200 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। पटनायक ने यहां ‘अमा गांव, अमा विकास’ योजना पर वीडियो कांफ्रेसिंग में भाग लेते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इससे 48 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा और निराश्रित महिलायें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- शादी विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोने, चांदी कीमतों में तेजी
अधिकारियों ने बताया कि पेंशन वृद्धि के बाद वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को 300 रुपये के बजाय 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और 80 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को 500 रुपये प्रतिमाह के बजाय 700 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। पटनायक ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन 15 फरवरी 2019 से प्रभावी होगी।
इसे भी पढ़ें- किसानों को कृषि अनुदान के लिए 1325 करोड़ रुपए का प्रावधान
उनकी सरकार ने एमबीपीवाई के तहत हाल में पांच लाख और लाभाथिर्यों को शामिल किया है। प्रदेश सरकार ने मधु बाबु पेंशन योजना को एक जनवरी 2008 को आरंभ किया था जिसमें वृद्धावस्था पेंशन और ओडिशा दिव्यांग पेंशन योजना का विलय कर दिया गया था।
Happy to share that free health services under #BSKY will now be available in all Government Medical College Hospitals across #Odisha from Feb 2019. Patients, irrespective of APL or BPL category can now also avail free blood bank facility free of cost. @HFWOdisha pic.twitter.com/kVmdeFYjw3
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) January 18, 2019
अन्य न्यूज़