ओडिशा रसायन, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहाः Mohan Charan Majhi

Mohan Charan Majhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

मोहन चरण माझी ने कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम जैसे उद्योगों की तरफ से मांग बढ़ने से राज्य रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से पारादीप बंदरगाह के निकट स्थित यह औद्योगिक केंद्र आपूर्ति शृंखला को एकीकृत करता है तथा उद्योगों को वैश्विक बाजारों से जोड़ता है।

भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम जैसे उद्योगों की तरफ से मांग बढ़ने से राज्य रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहा है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, माझी ने मुंबई में आयोजित ‘इंडिया केम 2024’ सम्मेलन में कहा कि पारादीप स्थित पीसीपीआईआर (पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र) इस क्षेत्र में ओडिशा की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से पारादीप बंदरगाह के निकट स्थित यह औद्योगिक केंद्र एक मजबूत आपूर्ति शृंखला को एकीकृत करता है तथा उद्योगों को वैश्विक बाजारों से जोड़ता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा में रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र तेजी से वृद्धि के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “इसके साथ ही हम उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों में भी विविधता ला रहे हैं।” माझी ने कहा कि राज्य तकनीकी वस्त्रों और उप-उत्पादों, प्लास्टिक और पैकेजिंग तथा विशेष रसायनों के पुनर्चक्रण में निवेश को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है। इन उत्पादों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग बढ़ रही है। माझी ने कहा कि ये अवसर ओडिशा के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, व्यापक संपर्क और मजबूत औद्योगिक पारिस्थितिकी से समर्थित हैं, जो इसे नए निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़