ओबेरॉय समूह और EESL अब साथ मिलकर करेंगे बिजनेस, समझौते पर किया हस्ताक्षर

Oberoi Group ties up with EESL

एक बयान के मुताबिक, ‘‘अपनी संवहनीयता पहल को बढ़ाते हुए ओबेरॉय समूह ने वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले चार पीएसयू के संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा प्राइवेट लिमिटेड (ईईएसए) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

नयी दिल्ली। ओबेरॉय समूह ने अपनी संवहनीयता पहल को आगे बढ़ाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान के मुताबिक, ‘‘अपनी संवहनीयता पहल को बढ़ाते हुए ओबेरॉय समूह ने वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले चार पीएसयू के संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा प्राइवेट लिमिटेड (ईईएसए) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: अपोलो टायर्स ने फैलाया अपना कारोबार, अमेरिका और कनाडा में बस टायर खंड में प्रवेश किया

ईईएसएल अपने ऊर्जा दक्षता निर्माण कार्यक्रम (बीईईपी) के जरिए ओबेरॉय समूह को ऊर्जा प्रभावी पहलों को लागू करने में मदद करेगा, जिसमें उसकी संपूर्ण ऊर्जा प्रणाली शामिल है। बयान में बताया गया कि इस पहल से समूह के कुल कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी तथा ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़