Nuweb Technologies के शेयर की शानदार शुरुआत, निर्गम मूल्य पर 89 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 27 2023 10:59AM
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 947 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य की तुलना में 89.4 प्रतिशत अधिक है। बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य पर 88.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 942.50 रुपये पर हुई।
नयी दिल्ली। न्यूवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 500 रुपये पर 89 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 947 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य की तुलना में 89.4 प्रतिशत अधिक है। बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य पर 88.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 942.50 रुपये पर हुई।
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 5, फ्लिप 5 फोन भारत में ही बनाएगी, नोएडा के कारखाने में होगा विनिर्माण
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 90.36 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 631 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। दिल्ली-एनसीआर की न्यूवेब टेक्नोलॉजीज एक प्रमुख कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़