बजट देखना समय की बर्बादी, 28 साल से नहीं सुना कोई बजटीय भाषण: राजीव बजाज
बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 28 साल से उन्होंने कोई बजट प्रस्तुति नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि वह बजट देखने में चार घंटे बर्बाद करने के बजाय किसी उत्पाद पर काम करना पसंद करेंगे।
नयी दिल्ली। आम बजट से पहले का समय आमतौर पर उद्यमियों के लिये सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखने का होता है। लेकिन, बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज के लिये सरकार से कुछ मांगने की बात तो दूर, बजट भाषण को सुनना देखना भी समय की बर्बादी है। बजाज ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने पिछले 28 साल से उन्होंने कोई बजट प्रस्तुति नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि वह बजट देखने में चार घंटे बर्बाद करने के बजाय किसी उत्पाद पर काम करना पसंद करेंगे। बजाज ने कहा कि वह आने वाले समय में भी कभी बजट देखना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसमें कुछ भी अर्थपूर्ण नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में पहली बजट पूर्व चर्चा ग्रामीण, शहरी निकाय प्रतिनिधियों के साथ होगी
उन्होंने अगले महीने पेश होने जा रहे बजट से उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आपको हैरानी होगी कि पिछले 28 साल से मैं बजाज में हूं और मैंने एक बार भी बजट नहीं देखा है।’ बजाज ने कहा कि बजट देखने का कोई लाभ नहीं है क्योंकि इसमें कुछ भी ऐसा नहीं होता है जो आपके लिये फायदेमंद हो और बजट नहीं देखने का मेरी कंपनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि बजट में यदि कोई महत्वपर्ण नीतिगत बदलाव होता है तो उन्हें इसके बारे में व्हाट्सएप पर सूचित करने वाले कई लोग हैं। बजाज ने मीडिया और कंपनी कार्यकारियों की मौजूदगी में कहा कि चार घंटे तक सुनने और दिमाग पर जोर देने के बजाय बेहतर होगा कि किसी उत्पाद पर काम किया जाये। मैंने इसे न तो कभी देखा है और न इसे भविष्य में देखूंगा, आप (मीडिया) इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय में हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू
हालांकि, बजाज ने बातचीत के दौरान दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर में कमी लाने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करते हुये कहा कि दोपहिया वाहनों को लक्जरी आइटम नहीं माना जाना चाहिये। मैं इस बात को मानता हूं कि देश में दो पहिया वाहनों को लक्जरी सामान मानने का कोई तर्क नहीं है। यह लक्जरी सामान नहीं है... यदि 28 प्रतिशत की दर से कर लक्जरी सामान पर लगता है और 18 प्रतिशत आम वस्तु पर लगाया जाता है तो फिर मेरे हिसाब से (दोपहिया वाहनों) पर 18 प्रतिशत की दर से ही यह लगना चाहिये। हीरो मोटो कार्प और टीवीएस मोटर कंपनी ने भी इससे पहले सरकार से दो पहिया वाहनों पर जीएसटी दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की है।
Rajiv Bajaj says #BajajAuto is the most versatile two-wheeler manufacturer in the world. pic.twitter.com/cEsb2GnG8M
— carandbike (@carandbike) January 21, 2019
अन्य न्यूज़