नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने किया झरिया कोयला क्षेत्र का दौरा
कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि आज धनबाद में बीसीसीएल, सीसीएल और सीआईएल के अधिकारियों के साथ देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर कदम उठाए जाने और झरिया मास्टर प्लान को पहले लागू करने पर विस्तृत चर्चा की।
नयी दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को झारखंड में झरिया कोयला क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने यह दौरा खान, खनिज और कोयले पर बनी उच्च स्तरीय समिति के सदस्य के तौर पर किया।
Had a detailed discussion with officials of BCCL, CCL & CIL in #Dhanbad today on measures to augment coal production in India and early implementation of the #Jharia Master Plan. pic.twitter.com/jotHLaUP7O
— Rajiv Kumar 🇮🇳 (@RajivKumar1) June 4, 2019
इसे भी पढ़ें: बिजली क्षेत्र के कोयले की आपूर्ति अप्रैल में 4.07 करोड़ टन पर पहुंचा
यह समिति क्षेत्र में ढांचागत सुधार का सुझाव देने के लिए गठित की गयी है। कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि आज धनबाद में बीसीसीएल, सीसीएल और सीआईएल के अधिकारियों के साथ देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर कदम उठाए जाने और झरिया मास्टर प्लान को पहले लागू करने पर विस्तृत चर्चा की।
अन्य न्यूज़