आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिये नीति आयोग ने जारी किया रणनीतिक दस्तावेज

niti-aayog-releases-strategic-document-to-boost-economic-growth
[email protected] । Dec 19 2018 4:20PM

सरकार-केंद्र, राज्य तथा जिला स्तर पर- के भीतर 800 से अधिक पक्षों तथा करीब 550 बाहरी विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद आजादी के 75वें साल में नये भारत के लिये रणनीति शीर्षक से दस्तावेज जारी किया गया।

नयी दिल्ली। नीति आयोग ने देश की आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाकर 8 प्रतिशत करने तथा 2030 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के इरादे से बुधवार को रणनीति दस्तावेज जारी किया। सरकार-केंद्र, राज्य तथा जिला स्तर पर- के भीतर 800 से अधिक पक्षों तथा करीब 550 बाहरी विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद आजादी के 75वें साल में नये भारत के लिये रणनीति शीर्षक से दस्तावेज जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक के ‘वर्कप्लेस’ की कमान भारतीय मूल के करनदीप आनंद के पास

इस दस्तावेज को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किया। इसमें कहा गया है, ‘‘इस रणनीतिक दस्तावेज में नीति के स्तर पर माहौल में और सुधार पर जोर दिया गया है जिससे निजी निवेशक और अन्य पक्ष नये भारत 2022 के लिये निर्धारित लक्ष्य में अपना पूरा योगदान दे सके और 2030 तक भारत 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बन सके।’’

इसे भी पढ़ें- नागरिक अधिकार समूहों ने फेसबुक बोर्ड से की मार्क जुकरबर्ग को हटाने की मांग

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़