निसान की वैश्विक उत्पादों को भारतीय बाजार में उतारने की योजना

Nissan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जापान की वाहन कंपनी निसान की एक्स-ट्रेल समेत अपने वैश्विक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) को भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जापान की वाहन कंपनी निसान की एक्स-ट्रेल समेत अपने वैश्विक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) को भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी देश में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है। कंपनी देश में एक्स-ट्रेल, ज्यूक और कश्काई जैसे मॉडलों को उतारना चाहती है। कंपनी वर्तमान में देश में मैग्नाइट और किक्स जैसे मॉडल बेचती है।

वाहन विनिर्माता ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में एक्स-ट्रेल और कश्काई की संभावना का अध्ययन कर रही है। भारतीय सड़कों की स्थिति में एक्स-ट्रेल और कश्काई के लिए परीक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। निसान इंडिया के अध्यक्ष फ्रैंक टोरेस ने यहां कहा, भारतीय बाजार में असीम संभावनाएं हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप सर्वोत्तम वाहन पेश करें। उन्होंने कहा कि भारत में मैग्नाइट की सफलता के बाद अब कंपनी की एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़