पैकेज की दूसरी किस्त पर PM नरेंद्र मोदी बोले- किसानों और मजदूरों को मिलेगा फायदा

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था के लिये दूसरे चरण के प्रोत्साहन पैकेज को लेकर कहा कि इससे किसानों, प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा। यह कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये 20 लाख करोड़ रुपयेके पैकेज का हिस्सा है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिये दूसरे चरण के प्रोत्साहन पैकेज से प्रवासी श्रमिकों और किसानों को लाभ होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज, किसानों को सस्ता कर्ज और रेहड़ी-पटरी वालों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिये 3.16 लाख करोड़ रुपये के पेकेज की घोषणा की। यह कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये 20 लाख करोड़ रुपयेके पैकेज का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से सुस्त पड़ा वैश्विक अर्थव्यवस्था, हो सकता है 8,800 अरब डॉलर का नुकसान

प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज (बृहस्पतिवार)की घोषणाओं से खासकर हमारे किसानों और प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा।’’ प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़