दीपावली की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत बंद: ब्रिटेन

kemi badenoch
प्रतिरूप फोटो
Google creative commons

बादेनोच ने कहा, ‘‘हम काफी करीब हैं। समझौते पर अभी भी काम चल रहा है। इसमें एक परिवर्तन है और वह यह कि अब हम दीपावली की समयसीमा को ध्यान में नहीं रख रहे। हम समझौते की गति के बजाए इसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं।’’

ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बादेनोच ने कहा है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जो बातचीत हो रही है वह अब दीपावली की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए नहीं की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग में एफटीए वार्ता की प्रभारी कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोच ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के साथ जिस समझौते पर बातचीत चल रही है वह उद्योग जगत के लिए बहुत लाभकारी रहने वाला है क्योंकि इसमें 150 फीसदी तक शुल्क खत्म कर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, कहा- भारत की 5G तकनीक स्वदेशी, दूसरे देशों के साथ इसे साझा करने के लिए हम तैयार

बादेनोच ने कहा कि वार्ता में काफी अच्छी प्रगति हो रही है लेकिन मसौदा समझौते पर 24 अक्टूबर तक हस्ताक्षर करने का लक्ष्य लेकर नहीं चल रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी करीब हैं। समझौते पर अभी भी काम चल रहा है। इसमें एक परिवर्तन है और वह यह कि अब हम दीपावली की समयसीमा को ध्यान में नहीं रख रहे। हम समझौते की गति के बजाए इसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं।’’ समझौते को पूरा करने के लिए दीपावली की समयसीमा अब नहीं है इस बारे में आधिकारिक पुष्टि पहली बार हुई है। यह समयसीमा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अप्रैल में भारत दौरे के वक्त घोषित की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़