गिरती अर्थव्यवस्था पर बोले वीरप्पा मोइली, सरकार को GST पर करना चाहिए फिर से विचार

need-drastic-measures-to-boost-economy-says-veerappa-moily
[email protected] । Dec 1 2019 10:25AM

आंकड़ों में कहा गया कि भारत की आर्थिक वृद्धि जुलाई से सितंबर की तिमाही में गिरकर साढे़ चार फीसदी तक पहुंच गयी है जो पिछले छह साल से अधिक समय में सबसे कम है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था को ‘‘बड़े ऑपरेशन’’ की जरूरत है और सरकार को विमुद्रीकरण के लिए उपाय करना चाहिए तथा जीएसटी पर दोबारा विचार करना चाहिए। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के बाद मोइली का यह बयान आया है।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार पूरी तरह विफल: अशोक गहलोत

आंकड़ों में कहा गया कि भारत की आर्थिक वृद्धि जुलाई से सितंबर की तिमाही में गिरकर साढे़ चार फीसदी तक पहुंच गयी है जो पिछले छह साल से अधिक समय में सबसे कम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उद्योगपतियों और व्यापारियों को तंगी का डर सता रहा है।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया भाजपा ने, क्या कोई हिसाब देगाः प्रियंका

उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने समय-समय पर अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए कुछ मामूली उपाय किए हैं, लेकिन उनमें से किसी का भी कोई असर नहीं हुआ है। मोइली ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप रोजगार और कई अन्य सेक्टरों में तेजी से गिरावट आयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़