जेट एयरवेज के पांच प्रतिशत से अधिक शेयर SBI कैप ट्रस्टी के पास गिरवी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 13 2019 4:08PM
जेट एयरवेज की ओर से शुक्रवार को बीएसई को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि एयरलाइन की 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी या 58,95,704 शेयरों को 11 अप्रैल को एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी के पास गिरवी रख दिया गया।
नयी दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपने पांच प्रतिशत से अधिक शेयरों को एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी के पास गिरवी रखा है। शेयर बाजारों को यह जानकारी दी गयी। जेट एयरवेज की ओर से शुक्रवार को बीएसई को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि एयरलाइन की 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी या 58,95,704 शेयरों को 11 अप्रैल को एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी के पास गिरवी रख दिया गया।
इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज संकट- नरेश गोयल ने छोड़ा पद, पत्नी अनिता भी बोर्ड से बाहर
उल्लेखनीय है कि कर्जदाताओं ने पूर्ण सेवा प्रदाता जेट एयरलाइन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। जेट एयरवेज पर 8,000 करोड़ रुपये कर्ज बकाया है। शेयरों को गिरवी रखे जाने के बारे में और विवरण तत्काल नहीं मिल सका है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़