स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में मिला जुला रुख
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 1.5प्रतिशत की तेजी थी और फिलहाल यहां 1.25 प्रतिशत की गिरावट है। मलेशिया एक्सचेंज में 2.15 प्रतिशत की तेजी है।
दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार कोमिले जुले रुख वाले कारोबार के दौरान सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई जबकि विदेशों में तेजी के रुख के बीच सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के दाम मजबूत बंद हुए। दूसरी ओर मांग होने के बावजूद ऊंचे भाव पर लिवाली कम होने से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 1.5प्रतिशत की तेजी थी और फिलहाल यहां 1.25 प्रतिशत की गिरावट है। मलेशिया एक्सचेंज में 2.15 प्रतिशत की तेजी है।
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी, 2023 के बाद देश में सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम में भारी मात्रा में खाद्यतेलों की आवक होगी क्योंकि लोगों ने काफी आयात के आर्डर दे रखे हैं। इसमें आगामी आयातित सोयाबीन तेल का भाव, इस तेल के मौजूदा भाव से भी कम है। सोयाबीन तेल का मौजूदा थोक भाव 122 रुपये किलो है जबकि आगे आने वाले सोयाबीन तेल का भाव 120 रुपये किलो है। इस बीच सरकार ने आयातित खाद्यतेलों के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि कर दी है।
इसके तहत सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य में 34 रुपये प्रति क्विन्टल, पामोलीन पर छह रुपये प्रति क्विन्टल की वृद्धि की गई है जबकि सीपीओ का आयात शुल्क मूल्य पूर्ववत रखा गया है। सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में बिनौला तेलखली के भाव निरंतर बढ़ाया जा रहा है। लेकिन किसानों को पिछले साल कपास नरमा जो भाव मिला था, इस बार वह भाव बेहतर होने के बावजूद पिछले साल के मुकाबले वह उन्हें काफी कम लग रहा है और इसी वजह से वह मंडियों में कपास की कम गांठ ला रहे हैं।
इस चीज से कपास के जिनिंग मिल वाले और तेल उद्योग दोनों परेशान हैं। बाकी तिलहनों की तरह बिनौला खल के वायदा कारोबार को खत्म करने की जरुरत है ताकि इससे संबंधित अनिश्चितताओं को दूर किया जा सके। मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती और कल रात शिकागो एक्सचेंज में तेजी होने से सोयबीन तेल तिलहन, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में मजबूती रही। सामान्य कारोबार के बीच साधारण मांग होने से मूंगफली तेल तिलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं।
बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन - 6,995-7,045 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली - 6,535-6,595 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,400 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,460-2,725 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,130-2,260 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,190-2,315 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना - 5,550-5,650 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 5,370-5,390 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
अन्य न्यूज़