एमएनआरई मंत्रालय ने समय के साथ चलने के लिए नयी वेबसाइट बनाई
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस वेबसाइट की खासियत यह है कि इससे प्रयोगकर्ता के लिए संपर्क को महत्तम किया जा सकेगा।
नयी दिल्ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक नयी वेबसाइट पेश की है। मंत्रालय ने यह नयी वेबसाइट अंशधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई है। इसके जरिये अंशधारकों को विशेष रूप से नयी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में पेट्रोल 12 पैसे, डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस वेबसाइट की खासियत यह है कि इससे प्रयोगकर्ता के लिए संपर्क को महत्तम किया जा सकेगा। इसके अलावा प्रयोगकर्ता मोबाइल फोन सहित विभिन्न उपकरणों के जरिये वेबसाइट पर पहुंच बना सकेगा।
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरामको के 2019 के शुद्ध लाभ में 20.6 प्रतिशत की भारी गिरावट
वेबसाइट पर कुछ अतिरिक्त पोर्टल मसलन ‘अक्षय ऊर्जा पोर्टल’और इंडिया रिन्यूएबल आइडिया एक्सचेंज (आईआरआईएक्स)भी उपलब्ध होंगे। केंद्रीय बिजली एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को यहां इस वेबसाइट का शुभारंभ किया।
अन्य न्यूज़