वित्त मंत्रालय में हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

ministry-of-finance-starts-printing-of-budget-documents-with-halwa-ritual
[email protected] । Jan 21 2019 4:26PM

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बजट2019 के दस्तावेज की छपाई का कार्य शुरू करने के लिये नॉर्थ ब्लॉक में आज हलवा समारोह आयोजित हुआ। वित्त राज्य मंत्रियों शिव प्रताप शुक्ल और पॉन राधाकृष्णन ने संयुक्त तौर पर समारोह शुरू किया

नयी दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अंतरिम बजट की छपाई का काम सोमवार को शुरू हो गया। वित्त मंत्रालय में परंपरागत हलवा रस्म के आयोजन के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई की औपचारिक शुरूआत की गई। वित्त राज्य मंत्रियों शिव प्रताप शुक्ला और पॉन राधाकृष्णन ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर हलवा रस्म में भाग लिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली हालांकि, इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो सकें। वह इलाज के लिये अमेरिका गये हुए हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली है। आम चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आने वाली नयी सरकार पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें- ओडिशा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 200 रूपये प्रतिमाह बढ़ायी

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बजट2019 के दस्तावेज की छपाई का कार्य शुरू करने के लिये नॉर्थ ब्लॉक में आज हलवा समारोह आयोजित हुआ। वित्त राज्य मंत्रियों शिव प्रताप शुक्ल और पॉन राधाकृष्णन ने संयुक्त तौर पर समारोह शुरू किया और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हलवा खाया।

इस समारोह में वित्त सचिव ए.एन.झा, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, दीपम सचिव अतनु चक्रवर्ती और वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार भी समारोह में उपस्थित हुए। परंपरा के अनुसार एक बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया गया और मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ इसे बांटा गया। 

इसे भी पढ़ें- किसानों को कृषि अनुदान के लिए 1325 करोड़ रुपए का प्रावधान

परंपरा है कि बजट छपाई का काम शुरू होने से पहले बजट तैयार करने की प्रक्रिया से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा समारोह के बाद मंत्रालय में ही रहना पड़ता है। ये अधिकारी संसद में बजट पेश होने तक मंत्रालय में ही रहते हैं और बाहरी दुनिया यहां तक कि परिजनों से भी इनका संपर्क नहीं होता है। उन्हें फोन या ईमेल के जरिये भी किसी से संपर्क करने की इजाजत नहीं होती है। मंत्रालय के सिर्फ शीर्ष अधिकारियों को ही घर जाने की अनुमति होती है। इस बीच वित्त मंत्रालय ने बजट में इस्तेमाल होने वाली शब्दावलियों से आम लोगों को अवगत कराने के लिये ट्विटर पर एक श्रृंखला की शुरूआत की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़