बिजली आपूर्ति बाधित होने से येलो लाइन पर मेट्रो सेवा तीन घंटे तक प्रभावित
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से सेवा आज करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। तकनीकी खामी छतरपुर-हुडा सिटी सेंटर खंड में आई थी।
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से सेवा आज करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। तकनीकी खामी छतरपुर-हुडा सिटी सेंटर खंड में आई थी। रक्षाबंधन होने की वजह से सेवा बाधित होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। येलो लाइन उत्तर दिल्ली के समयपुर बादली को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पटरियों के ऊपर लगे तारों में समस्या की वजह से इस खंड में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इस कारण सुबह नौ बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक सेवा प्रभावित रही। उन्होंने बताया कि इस दौरान छतरपुर और हुडा सिटी सेंटर के बीच सेवा प्रभावित रही। प्रवक्ता ने बताया कि रखरखाव दल ने खंड पर पैदल जा कर तार में कहां खराबी है इसका पता लगाया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे यह पता चला कि तार कहां खराब है। इसके बाद 15 मिनट में मरम्मत का काम कर दिया गया।
अन्य न्यूज़