टॉप 10 में 7 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 76,164 करोड़ कम हुआ
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,410.2 करोड़ रुपये गिरकर 2,99,602.51 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,174.59करोड़ रुपये कम होकर 2,95,174.92 करोड़ रुपये पर आ गया।
नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 76,164.3 करोड़ रुपये कम हो गया। टीसीएस को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही इस दौरान तेजी रही।
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 216 अंक टूटा और बैंक शेयरों में गिरावट
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 39,118.6 करोड़ रुपये कम होकर 7,76,950.02 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,410.2 करोड़ रुपये गिरकर 2,99,602.51 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,174.59करोड़ रुपये कम होकर 2,95,174.92 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स और निफ्टी की सतर्क शुरुआत, IT शेयर टूटे, रुपया छह पैसे मजबूत
इसी तरह, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,154.7 करोड़ रुपये कम होकर 4,38,201.26 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,033.72 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,92,671.21 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,686.3 करोड़ रुपये कम होकर 3,04,304.16 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,586.19 करोड़ रुपये कम होकर 3,21,139.67 करोड़ रुपये रह गया।
इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 48,874.91 करोड़ रुपये मजबूत होकर 9,80,287.54 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,381.1 करोड़ रुपये चढ़कर 2,93,753.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,098.74 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,298.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: सकारात्मक वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 72 अंक मजबूत
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैक का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2.72 अंक मजबूत हुआ।
अन्य न्यूज़