रामदेव पर मेहरबान महाराष्ट्र सरकार, BHEL की जमीन पर इकाई लगाने के लिये आमंत्रित किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 26 जून को लिखे पत्र में योग गुरु को मराठवाड़ा क्षेत्र के इस जिले के औसा गांव में एमएसएमई इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया है।
मुंबई। भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने पतंजलि समूह के प्रवर्तक योग गुरु रामदेव को लातूर जिले में एक गैर इस्तेमाल शुदा जमीन पर अपनी इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया है। यह जमीन मूल रूप से बीएचईएल के संयंत्र के लिये आरक्षित थी। सूत्रों के मुताबिक इकाई के लिये स्टांप ड्यूटी में छूट की पेशकश भी की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि यहां सोयाबीन प्रसंस्करण इकाई लग सकती है।
इसे भी पढ़ें: बाबा रामदेव की मांग, 23 मई के दिन मनाया जाए मोदी दिवस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 26 जून को लिखे पत्र में योग गुरु को मराठवाड़ा क्षेत्र के इस जिले के औसा गांव में एमएसएमई इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने दिया शिवसेना उम्मीदवार को समर्थन
पत्र में कहा गया, “एमएसएमई परियोजना के लिये आप स्टांप शुल्क में 100 फीसदी की छूट ले सकते हैं, इसके साथ ही एक तय समय तक बिजली के शुल्क में भी राहत दी जाएगी...।” इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की कि करीब 400 एकड़ जमीन जो पहले जिले में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के संयंत्र के लिये आरक्षित की गई थी अब पतंजलि प्रोडक्ट्स को सौंपी जाने वाली है।
For MSME, Maharashtra's @Dev_Fadnavis govt. gives Ramdev land reserved for BHEL Plant.#ForTheCronies. https://t.co/cfWYZKZewy
— Nihal Kirnalli (@NihalKirnalli) July 16, 2019
यह भी देखें-
अन्य न्यूज़