देश में अर्थव्यवस्था, रोजगार के सही आंकड़ों का अभाव: बिबेक देबरॉय

lack-of-accurate-figures-of-economy-employment-in-the-country-says-bibek-debroy
[email protected] । Feb 25 2019 7:44PM

उन्होंने स्कॉच समूह के एक सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे पास देश में अर्थव्यवस्था औररोजगार के बारे में बहुत अच्छे आंकड़े नहीं है। इसका कारण भारतीय अथर्व्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में होना है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के प्रमुख बिबेक देबरॉय ने सोमवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियों के बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र में होने की वजह से देश में अर्थव्यवस्था तथा रोजगार के बेहतर आंकड़ों का अभाव है। देबरॉय ने रेखांकित किया कि विभिन्न इकाइयों से जुटाये गये आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकालना काफी कठिन है कि श्रम और रोजगार के क्षेत्र में क्या हो रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि इन इकाइयों में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो नियोक्ता -कर्मचारी के रिश्तों की तरह काम करते हैं। उन्होंने स्कॉच समूह के एक सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे पास देश में अर्थव्यवस्था औररोजगार के बारे में बहुत अच्छे आंकड़े नहीं है। इसका कारण भारतीय अथर्व्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में होना है। इसीलिए श्रम, रोजगार या अन्य चीजों के बारे में हमारे पास ऐसे आंकड़े नहीं हैं जैसे कि विकसित देशों में हैं।’’

देबरॉय जो कि नीति आयोग के सदस्य भी हैं, ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोग अपना खुद का काम कर रहे हैं। बड़ा क्षेत्र असंगठित क्षेत्र है। ऐसे में हमें संतोषजनक आंकड़े केवल तभी मिल सकते हैं जब हम राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) की तरह इस बारे में सर्वेक्षण किया जाये।’’ इस मौके परशोध कार्य करने वाले स्कॉच समूह ने रोजगार पर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार की अगुवाई में असंगठित क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं।रिपोर्ट के अनुसार मुद्रा कर्ज योजना, बुनियादी ढांचा विकास खासकर गांवों में सड़कों का निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार जैसे क्षेत्रों के विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि असंगठित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म करने का एकमात्र रास्ता वार्ता है: फारूक

स्कॉच समूह के चेयरमैन समीर कोचर ने कहा कि मौजूदा सरकार में असंगठित क्षेत्र में अब तक 2 करोड़ रोजगार सृजित हुए हैं। इससे पहले प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से जुड़ी स्कॉच रिपोर्ट में कहा गया था कि योजना लागू होने के पहले दो साल के दौरान 1.7 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा हुये हैं।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अप्रैल 2015 में जारी की गई थी जिसके तहत छोटे कारोबारियों को बैंकों से सुगमता के साथ कर्ज उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। कोचर ने हालांकि कहा कि जहां तक संगठित क्षेत्र में रोजगार की बात है यह कुछ पेचीदा मामला लगता है। औपचारिक यानी संगठित क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि हुई है अथवा नहीं इसका जवाब अंतिम रूप से हां या ना में देना मुश्किल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़