एलएंडटी करेगी 9,000 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद

l-t-to-buy-back-9-000-crores-shares
[email protected] । Aug 23 2018 2:07PM

इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को मंजूर कर लिया है। इसका मूल्य 9,000 करोड़ रुपये होगा।

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को मंजूर कर लिया है। इसका मूल्य 9,000 करोड़ रुपये होगा। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को अनुमति दे दी है।

इसके लिए प्रति शेयर अधिकतम देय राशि 1,500 रुपये होगी। कंपनी का शेयर मंगलवार को 1,322.15 रुपये पर बंद हुआ था। पुनर्खरीद के लिए उसने इस कीमत पर 13% प्रीमियम भी जोड़ा है।

एलएंडटी ने पहली बार शेयर पुनर्खरीद का प्रस्ताव रखा है। इसका आकार उसकी कुल चुक्ता शेयर पूंजी का 4.29% है। इस साल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और एमफसिस जैसी कई सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने शेयर पुनर्खरीद योजना पेश की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़