Jubilant Agro Sciences का कीटनाशकों का रसायन बनाने के लिए कृषि रसायन कंपनी से समझौता

agricultural chemica
प्रतिरूप फोटो
ANI

जुबिलेंट इंग्रीविया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जुबिलेंट एग्रो साइंसेज लिमिटेड ने एक ‘कृषि मध्यवर्ती’ के उत्पादन के लिए एक अग्रणी कृषि रसायन कंपनी के साथ विनिर्माण समझौता किया है। विभिन्न कीटनाशकों को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को ‘कृषि मध्यवर्ती’ कहा जाता है। ग्राहक कंपनी का मूल्यांकन कई अरब डॉलर का है।

नयी दिल्ली । जुबिलेंट इंग्रीविया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जुबिलेंट एग्रो साइंसेज लिमिटेड ने एक ‘कृषि मध्यवर्ती’ के उत्पादन के लिए एक अग्रणी कृषि रसायन कंपनी के साथ विनिर्माण समझौता किया है। विभिन्न कीटनाशकों को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को ‘कृषि मध्यवर्ती’ कहा जाता है। जुबिलेंट इन्ग्रेविया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुबिलेंट एग्रो साइंसेज लिमिटेड (जेएएसएल) ने रसायन के अनुबंधित विनिर्माण के लिए एक ग्राहक के साथ आपसी गोपनीयता समझौता किया है। 

कंपनी ने नाम बताए बिना कहा कि ग्राहक कंपनी का मूल्यांकन कई अरब डॉलर का है और वह एक अग्रणी कृषि-रसायन नवोन्मेष कंपनी है। कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत, उत्पादन शुरू होने के बाद अगले कुछ वर्षों की अवधि में ग्राहकों को रसायन की आपूर्ति से लगभग 30 करोड़ डॉलर से अधिक की आय के आधार पर कुल निवेश का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि जेएएसएल विनिर्माण सुविधा में निवेश करेगी और ग्राहक को रसायन की आपूर्ति करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़