जेएसडब्ल्यू ने ‘अम्फान चक्रवात’ के राहत कार्यों के लिए बंगाल को दी 1.1 करोड़ की सहायता

JSW donates

जेएसडब्ल्यू ने ‘अम्फान चक्रवात’ के राहत कार्यों के लिए बंगाल को 1.1 करोड़ रुपये की सहायता दी।आम्फन चक्रवात ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचायी है। इसमें कोलकाता भी शामिल है। इस बीच भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) अनिवार्य वस्तुओं का दान कर रहा है।

कोलकाता।  जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अम्फान चक्रवात से जुड़े राहत कार्यों के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 1.1 करोड़ रुपये का दान दिया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट 14 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का ही हिस्सा है। इसकी राज्य के पश्चिमी मिदनापुर जिले के सालबोनी में पिसाई इकाई है।

इसे भी पढ़ें: कब खुलेंगी मॉल की दुकानें? पीयूष गोयल ने उद्योगों, ट्रेड एसोसिएशन के साथ की बैठक

आम्फन चक्रवात ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचायी है। इसमें कोलकाता भी शामिल है। इस बीच भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) अनिवार्य वस्तुओं का दान कर रहा है। इसमें बिस्कुट, दूध का पाउडर, लैय्या, सैनेटरी नैपकिन और दवाएं इत्यादि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़