Jio ने सितंबर में 4जी डाउनलोड स्पीड में फिर मारी बाजी

jio-again-wins-4g-download-speed-in-september
[email protected] । Oct 23 2019 6:54PM

समीक्षाधीन अवधि में आइडिया की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 6.4 एमबीपीएस रही जो अगस्त में 6.1 एमबीपीएस और जुलाई में 6.6 एमबीपीएस थी।

नयी दिल्ली। देशभर में सितंबर माह में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे रही। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई)के मासिक आंकड़ों के अनुसार जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 21 एमबीपीएस (मेगा बाइट प्रति सेकेंड) रही। वहीं इस मामले में एयरटेल 8.3 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर रही। ट्राई की रपट के मुताबिक सितंबर में एयरटेल की स्पीड अगस्त के मुकाबले मामूली सुधरी है। अगस्त में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 8.2 एमबीपीएस थी। हालांकि, जुलाई में कंपनी की औसत स्पीड 8.8 एमबीपीएस थी।

इसे भी पढ़ें: Airtel 4जी डाउनलोड स्पीड में आगे, इस कंपनी ने अपलोड स्पीड में मारी बाज़ी

समीक्षाधीन अवधि में आइडिया की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 6.4 एमबीपीएस रही जो अगस्त में 6.1 एमबीपीएस और जुलाई में 6.6 एमबीपीएस थी। इसी तरह वोडाफोन की औसत 4जी स्पीड समीक्षावधि में 6.9 एमबीपीएस रही। जबकि जुलाई और अगस्त में यह 7.7 एमबीपीएस थी। हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर आपस में विलय कर चुके हैं लेकिन ट्राई अभी भी दोनों के आंकड़े अलग-अलग दिखाता है।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया एक और झटका, सबसे सस्ते प्लान किए बंद

औसत अपलोड स्पीड के मामले में सितंबर में आइडिया शीर्ष पर रही। आइडिया की अपलोड स्पीड 5.4 एमबीपीएस रही। इसके बाद 5.2 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन दूसरे और 4.2 एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड के साथ जियो तीसरे स्थान पर रही। 3.1 एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड के साथ एयरटेल इस मामले में सबसे नीचे रही। ट्राई देश के सभी नेटवर्कों पर 3जी और 4जी की औसत स्पीड की गणना ‘माईस्पीड’ एप के माध्यम से करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़