देवघर से उड़ान की हुई शुरुआत, सिंधिया बोले- झारखंड में बनेंगे 3 नए एयरपोर्ट
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम दुमका को भी रांची और कोलकाता से जोड़ेंगे। बोकारो हवाईअड्डे का काम पूरा हो जाने के बाद इसे पटना और कोलकाता से जोड़ा जाएगा। देवघर से पहली उड़ान दिल्ली के लिए संचालित हुई जिसकी कमान पूर्व नागर विमानन मंत्री एवं प्रशिक्षित पायलट राजीव प्रताप रुडी के हाथों में थी।
नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि सरकार झारखंड में तीन नए हवाईअड्डों के विकास की दिशा में काम कर रही है। सिंधिया ने झारखंड के देवघर से दिल्ली के बीच पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि झारखंड में तीन बड़े हवाईअड्डे बनाने की तैयारी है। ये हवाईअड्डे राज्य के बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही झारखंड में सक्रिय हवाईअड्डों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में पूर्ण रूप से फहरेगा भाजपा का परचम ! सिंधिया बोले- पिछले कुछ सालों में PM मोदी के प्रति उमड़ा नया विश्वास
सिंधिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि झारखंड को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए 14 नए मार्गों की घोषणा भी की गई है। इनमें से कोलकाता और दिल्ली से देवघर के लिए उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले समय में देवघर से रांची और पटना के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी।
सिंधिया ने कहा, ‘‘इसके साथ हम दुमका को भी रांची और कोलकाता से जोड़ेंगे। बोकारो हवाईअड्डे का काम पूरा हो जाने के बाद इसे पटना और कोलकाता से जोड़ा जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि देवघर में 400 करोड़ रुपये की लागत से हवाईअड्डा बनने के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी। देवघर से पहली उड़ान दिल्ली के लिए संचालित हुई जिसकी कमान पूर्व नागर विमानन मंत्री एवं प्रशिक्षित पायलट राजीव प्रताप रुडी के हाथों में थी। इंडिगो एयरलाइन इस उड़ान के लिए ए320 नियो विमान का इस्तेमाल कर रही है।
हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपरांत, आज पवित्र तीर्थ बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी देवघर और दिल्ली के मध्य @IndiGo6E की सीधी उड़ान का शुभारम्भ किया। pic.twitter.com/NmQ7fgENIZ
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 30, 2022
अन्य न्यूज़