इस्पात कबाड़ नीति का मसौदा जारी, आयात पर निर्भरता घटाने का लक्ष्य

issue-of-steel-junk-policy-target-of-reducing-dependence-on-imports
[email protected] । Jul 2 2019 12:11PM

संगठित और वैज्ञानिक धातु कबाड़ केंद्रों के जरिये लौह कबाड़ के प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करना है। इससे भारत की आयात पर निर्भरता कम होगी और वह कबाड़ की उपलब्धता के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा।’’

नयी दिल्ली। सरकार ने इस्पात कबाड़ नीति का मसौदा जारी किया है। इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले लौह कबाड़ की उपलब्धता बढ़ाकर आयात पर निर्भरता को कम करना है। इस्पात मंत्रालय ने इस्पात कबाड़ नीति के मसौदे पर अंशधारकों से 14 जुलाई तक टिप्पणियां मांगी हैं। इसका मकसद इस्पात क्षेत्र में संसाधन दक्षता को बढ़ावा देना है। इस्पात कबाड़ नीति का मसौदा कहता है, ‘‘नीति का लक्ष्य लौह कबाड़ के लिए पर्यावरण की दृष्टि से ठोस प्रबंधन प्रणाली स्थापित करना है।

इसे भी पढ़ें: बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 4,04,624 वाहन रही

इसमें संगठित और वैज्ञानिक धातु कबाड़ केंद्रों के जरिये लौह कबाड़ के प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करना है। इससे भारत की आयात पर निर्भरता कम होगी और वह कबाड़ की उपलब्धता के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा।’’

इसे भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदले सरकारी नियमों का आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा असर

मंत्रालय के 28 जून, 2019 को जारी मसौदे के अनुसार उसके द्वारा नियुक्त कोई एजेंसी या कोई अन्य अधिकृत सांविधिक निकाय को यह सुनिश्चित करना होगा कि नीति का क्रियान्वयन अत्याधुनिक पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों के जरिये किया जाए और यह इस बारे में लागू कानून, नियम और नियमनों के अनुरूप हो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़