Share Market पर हुआ Israel-Palestine युद्ध का असर, खुलते ही लुढ़का बाजार

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 9 2023 11:49AM

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में थे। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

हमास ने इन दोनों इजराइल में हमला किया हुआ है जिस कारण वहां युद्ध की हालात बने हुए हैं। इसराइल और फिलीस्तीन के बीच शुरू हुई इस युद्ध का असर पश्चिम एशिया में भी देखने को मिल रहा है। इस युद्ध की शुरुआत के बाद पहली बार सोमवार 9 अक्टूबर को शेयर बाजार खुला है। युद्ध का असर ऐसे शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।

हमने के बाद खुले बाजार में शुरुआत में ही गोता लगा दिया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरूआती कारोबार में गिरावट के शिकार हो गए। सेंसेक्स 470 अंक से अधिक नीचे रहा जबकि निफ्टी भी 170 अंक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 500 अंक से अधिक नीचे गिर गया और 65,500 अंक से भी नीचे पहुंच गया। 

वहीं पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच बाजार के विश्लेषकों ने भी बाजार के संबंध में जानकारी दी है। विश्लेषकों के मुताबिक इजराइल-हमास संघर्ष के कारण बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इस कारण कोई भी निवेशक जोखिम उठाने का इच्छुक नहीं है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 407.19 अंक टूटकर 65,588.44 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.70 अंक के नुकसान से 19,510.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में थे। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख था। शुक्रवार को यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को लाभ में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 90.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़