भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस को लगा बड़ा झटका, बीमा नियामक ने लगाया 15 लाख का जुर्माना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 2 2021 1:56PM
बीमा नियामक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।यह मामला उन दिशानिर्देशों के उल्लंघन से जुड़ा है जिसके तहत वाहन बीमा सेवा प्रदाता या उसकी किसी संबद्ध कंपनी के सीधे या परोक्ष रूप से भुगतान पर रोक है।
नयी दिल्ली। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर दो अलग-अलग मामलों में वाहन बीमा से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इरडा ने थर्ड पार्टी वाहन बीमा कारोबार से जुड़े नियमन के तहत न्यूनतम बाध्यताओं का अनुपालन नहीं करने को लेकर निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसे भी पढ़ें: साल के पहले दिन को सेंसेक्स-निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर हुआ बंद
दूसरे मामले में इरडा ने भारतीय एक्सा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह मामला उन दिशानिर्देशों के उल्लंघन से जुड़ा है जिसके तहत वाहन बीमा सेवा प्रदाता या उसकी किसी संबद्ध कंपनी के सीधे या परोक्ष रूप से भुगतान पर रोक है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़