IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जाते हैं 65% आरक्षित टिकट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 20 2017 3:25PM
लोकसभा में सुखबीर सिंह जौनपुरिया के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने के कारण आरक्षण काउंटरों का बोझ कम हुआ है।
नयी दिल्ली। सरकार ने बताया कि रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले 65 फीसदी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। लोकसभा में सुखबीर सिंह जौनपुरिया के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने के कारण आरक्षण काउंटरों का बोझ कम हुआ है।
उन्होंने बताया कि देश भर में इस समय 3442 स्थानों पर दस हजार 137 यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) टर्मिनल हैं। रेल मंत्री ने बताया कि रविवार एवं कुछ निश्चित छुट्टियों को छोड़कर पीआरएस काउंटर दो शिफ्टों में काम करते हैं। रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले 65 फीसदी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़