Iphone का अब तक का सबसे बढ़िया तिमाही प्रदर्शन, हुई तूफानी बिक्री

iphone-s-best-ever-quarterly-performance-stormy-sales
[email protected] । Jan 29 2020 2:07PM

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही में रिकॉर्ड लाभ कमाया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा कि एपल की अब तक की सबसे अधिक तिमाही आय से हम रोमांचित हैं।

सैन फ्रांसिस्को। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही में रिकॉर्ड लाभ कमाया है। कंपनी की डिजिटल सेवाओं और पहनने योग्य प्रौद्योगिकी उपकरणों की बिक्री के साथ-साथ आईफोन की बढ़ी बिक्री ने भी कंपनी को लाभ कमाने में मदद की है।

इसे भी पढ़ें: Apple की बिक्री घटने का कर्मचारियों पर पड़ा प्रभाव, CEO की सैलरी घटकर हुई इतनी

समीक्षावधि में कंपनी का शुद्ध लाभ अब तक का सबसे ऊंचा यानी 22 अरब डॉलर रहा। जबकि इस दौरान कंपनी की कुल राजस्व आय 91.8 अरब डॉलर रही। कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा कि एपल की अब तक की सबसे अधिक तिमाही आय से हम रोमांचित हैं। इसकी प्रमुख वजह आईफोन-11 और आईफोन-11 प्रो की मांग बेहतर रहने के साथ कंपनी की डिजिटल सेवाओं और पहनने योग्य प्रौद्योगिकी उपकरणों की बिक्री बढ़ना है।

इसे भी देखें- मोबाइल नंबर पोर्ट कराना हुआ आसान, जानें नया नियम

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़