इंडिगो ऐसी पहली भारतीय विमान कंपनी जिसके बेड़े में हैं 200 विमान
किफायती एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह ऐसी पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है जिसके बेड़े में 200 विमान हैं।
मुंबई। किफायती एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह ऐसी पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है जिसके बेड़े में 200 विमान हैं। इंडिगो ने आंतरिक संवाद में बताया है कि उसके बेड़े में चार नए विमान शामिल हुए हैं जिनमें दो एयरबस ए320 सीओ और दो ए320 नियो हैं। इनके शामिल होने के साथ ही अब बेड़े में विमानों की कुल संख्या 200 तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- बैंकों का सहयोग नहीं मिलने से निर्यात पर पड़ रहा असर: फियो
Wherever you're headed, there's an IndiGo aircraft that's waiting to take you there. We now have a fleet of 200 aircraft. India's largest fleet is at your service. #6EMilestone #6EMoment #200AtYourService pic.twitter.com/4ZbuAD2zha
— IndiGo (@IndiGo6E) December 6, 2018
इंडिगो सबसे बड़ी घरेलू विमान कंपनी है। कुल घरेलू यातायात में उसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी है। उसने अपने बेड़े में 100वां विमान 24 दिसंबर 2015 को शामिल किया था।
यह भी पढ़ें- विदेशी बाजारों में मजबूती से सोने में 170 रुपये की तेजी, चांदी भी मजबूत
इस आंकड़े को 200 तक पहुंचने में उसे महज तीन वर्ष का समय लगा।
अन्य न्यूज़