भारतीय दूत ने कोविड-19 संकट पर शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 3 2021 10:47AM
भारतीय राजदूत ने शीर्ष अमेरिकी सीईओ के साथ बैठक की है। इसके साथ ही संधू ने अमेरिकी लाइफ साइंस कंपनी अवंतोर के अध्यक्ष और सीईओ माइकल स्टबलफील्ड सहित फार्मा क्षेत्र के कई शीर्ष सीईओ के साथ बैठक की।
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय राजदूत ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ चर्चा की है, ताकि भारत को कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरण और दवाएं हासिल करने में मदद मिल सके।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,650 के पार
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बुधवार को बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘आज दोपहर अन्य साझेदारों के साथ मेडट्रॉनिक के सीईओ ज्योफ मार्था के साथ महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में वेंटिलेटर की आपूर्ति सहित उनके समर्थन को लेकर बातचीत की।’’ इसके साथ ही संधू ने अमेरिकी लाइफ साइंस कंपनी अवंतोर के अध्यक्ष और सीईओ माइकल स्टबलफील्ड सहित फार्मा क्षेत्र के कई शीर्ष सीईओ के साथ बैठक की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़