भारतीय कारोबारी यूएई का स्थायी निवास पाने वाला पहला विदेशी बना

indian-businessman-becomes-uae-permanent-resident-permanent-resident
[email protected] । Jul 9 2019 4:59PM

‘गल्फ न्यूज’ ने सोमवार को खबर दी कि ‘द किंग्सटन ग्रुप’ के चेयरमैन सैमुअल को शारजाह के विदेश मामलों तथा निवास महानिदेशक ब्रिगेडियर आरिफ अल शम्सी को स्थायी निवास प्रमाणपत्र सौंपा।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे भारतीय कारोबारी लालो सैमुअल शारजाह के ऐसे पहले विदेशी व्यक्ति बन गये हैं जिन्हें स्थायी निवास मंजूर करने वाला ‘गोल्ड कार्ड’ दिया गया है। कारोबारियों और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को मिलने वाले पांच-दस साल के दीर्घावधि वीजा के उलट, ‘गोल्ड कार्ड’ धारक को यूएई का स्थायी निवास देता है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय राष्ट्रीय रेस्त्रां संघ करेगा युवा नए रेस्त्रांओं का मार्गदर्शन

‘गल्फ न्यूज’ ने सोमवार को खबर दी कि ‘द किंग्सटन ग्रुप’ के चेयरमैन सैमुअल को शारजाह के विदेश मामलों तथा निवास महानिदेशक ब्रिगेडियर आरिफ अल शम्सी को स्थायी निवास प्रमाणपत्र सौंपा।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंगटन में भारत केंद्रित व्यापार सम्मेलन बैठक को संबोधित करेंगे कुश्नर, पेलोसी, रॉस और पैरी

गौरतलब है कि सैमुअल को 2013, 2014 और 2015 के लिए ‘फोर्ब्स’ पत्रिका ने अरब क्षेत्र के शीर्ष सौ सबसे प्रभावशाली भारतीय कारोबारियों में शामिल किया था। एक संबंधित घटनाक्रम के तहत, केरल में जन्मे आभूषण कंपनी मालाबार समूह के सह अध्यक्ष डॉक्टर पी ए इब्राहिम हाजी को भी सोमवार को स्थायी निवास वाला ‘गोल्ड कार्ड’ सौंपा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़