इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 7.20 प्रतिशत बढ़कर 4,480.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
नयी दिल्ली। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.72 प्रतिशत गिरकर 985.51 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,142.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
इसे भी पढ़ें- ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर बर्खास्त, आचार सहिंता का उल्लंघन किया
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 7.20 प्रतिशत बढ़कर 4,480.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
Indiabulls Housing Fin #OnCNBCTV18 says focus was more on managing asset liability match in wake of liquidity crisis. Expect loan growth of 20-25% ahead. Asset quality to remain stable given steady builder repayments #3QWithCNBCTV18 pic.twitter.com/Zdrs3bGtjI
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) January 31, 2019
इसे भी पढ़ें- बजट से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, स्टार्टअप क्षेत्र को कर छूट की उम्मीदें
कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसने ओकनॉर्थ होल्डिंग्स की करीब एक-तिहाई हिस्सेदारी 767.78 करोड़ रुपये में बेच दी। इससे उसे 542.44 करोड़ रुपये के निवेश पर एक बार का लाभ प्राप्त हुआ। इस दौरान कंपनी का समग्र एनपीए 0.79 प्रतिशत रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिये प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम लाभांश देने को भी मंजूरी दी।
अन्य न्यूज़