भारत की आर्थिक बुनियाद मजबूत, शाह बोले- दुनिया में तेजी से बढ़ रही हमारी अर्थव्यवस्था
शाह ने यहां पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी सरकार ने मई, 2014 में पहला कार्यकाल संभाला था उस समय अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब थी। पिछले पांच साल के दौरान चीजें काफी सुधरी हैं।
गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है और हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में आर्थिक गतिविधियां धीमी पड़ने की चर्चाओं के बीच शाह ने एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक आकलन किया है। शाह ने यहां पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी सरकार ने मई, 2014 में पहला कार्यकाल संभाला था उस समय अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब थी। पिछले पांच साल के दौरान चीजें काफी सुधरी हैं।
Addressed the convocation ceremony of Pandit Deendayal Upadhyay Petroleum University, Gandhinagar.
— Amit Shah (@AmitShah) August 29, 2019
Life is full of possibilities and only those with courage can make most of them.
My best wishes to each and every student who graduated from the university today. pic.twitter.com/oHJZ2gVXes
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन 2019 में आज मैं यह कह सकता हूं कि हमारी वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है।’’ शाह ने कहा कि आज भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हम सात प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रवर्तक उद्योगपति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। शाह ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल के दौरान हम मुद्रास्फीति की दर को तीन प्रतिशत से नीचे रखने में कामयाब रहे हैं। राजकोषीय घाटे को भी 3.5 प्रतिशत से नीचे रखा गया है जो पहले पांच प्रतिशत था।’’
इसे भी पढ़ें: उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार जल्द करेगी बड़े ऐलान
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि आर्थिक दृष्टि से भारत को दुनिया का तीसरा सबसे आधुनिक राष्ट्र बनाया जाएगा और हम इसके लिए सूक्ष्म योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’’ अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जल्द दुनिया का प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि दुनिया में कोई ऐसा स्थान है जहां डिजिटलीकरण प्रतिदिन, प्रति घंटे आगे बढ़ रहा है, तो वह भारत ही है।’’ उन्होंने कहा कि 24 महीने से भी कम समय में मोबाइल डेटा के मामले में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है। पहले भारत इस मामले में दुनिया में 155वें स्थान पर था।
अन्य न्यूज़