भारत-फ्रांस के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के करार को मंजूरी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग के सहमति ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।
नयी दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को भारत और फ्रांस के बीच नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग बढ़ाने के करार को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
इसे भी पढ़ें- नीलामी के जरिए ही आबंटित किये गए सभी स्पेक्ट्रम: रविशंकर प्रसाद
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग के सहमति ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर और गुजरात में एम्स बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
इस एमओयू पर तीन अक्टूबर, 2018 को दस्तखत किए गए थे।’’ बयान में कहा गया है कि तकनीकी सहयोग के तहत संयुक्त अनुसंधान कार्यसमूह, पायलट परियोजनाएं, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, अध्ययन दौरे, केस स्टडीज और अनुभव-विशेषज्ञता को साझा करना आएगा।
अन्य न्यूज़