Covid-19 से लड़ने के लिए ICICI समूह ने 100 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई

ICICI Group

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आईसीआईसीआई समूह ने 100 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है।आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष संदीप बत्रा ने कहा, ‘‘प्रगति को समय हो या फिर कठिन समय आईसीआईसीआईसी समूह हमेशा ही राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है।

नयी दिल्ली। आईसीआईसीआई समूह ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश का साथ देने के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। समूह ने इस राशि में से‘प्रधानमंत्री के आपातकालीन स्थिति नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम-केयर्स) कोष’ में 80 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि महामारी से लड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों में मदद के लिए दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: हो जाए टेंशन फ्री! लॉकडाउन में नए SIM CARD जल्द होंगे एक्टिवेट

समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक और उसकी सभी सहायक कंपनियों द्वारा 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया जा रहा है।’’ आईसीआईसीआई समूह ने कहा कि उसने विभिन्न राज्य सरकार के विभागों और अस्पतालों को 2.13 लाख से अधिक सर्जिकल मास्क, 40,000 से अधिक एन-95 मास्क, 20,000 लीटर सैनिटाइजर, 16,000 दस्ताने, 5,300 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) सूट और तीन थर्मल स्कैनर सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई हैं।

इसे भी पढ़ें: Yes Bank संकट के चलते सरकारी बैंकों के हाथों निजी बैंक खो सकते हैं जमा राशि: रिपोर्ट

 आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष संदीप बत्रा ने कहा, ‘‘प्रगति को समय हो या फिर कठिन समय आईसीआईसीआईसी समूह हमेशा ही राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है। कोविड-19 माहमारी ने देश और उसके नागरिकों के समक्ष एक अप्रत्याशित चुनौती खड़ी कर दी है। इस स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर चुनौती का मुकाबला करना है।’’ उन्होंने इस चुनौती से पार पाने में देश के विजयी बनकर निकलने का विश्वास व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘इस चुनौती का आगे रहकर मुकाबला करने वालों के प्रयासों को इस तरह समर्थन देते हुये हम सलाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा आईसीआईसीआई बैंक पीएम केयर्स तथा अन्य कार्यों में अनुदान को डिजिटल तरीके से संग्रहित करने में केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और नगर निगमों की मदद भी कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़