ऐतिहासिक सुधारों से घरेलू उत्पादन, नवोन्मेष को बढ़ावा मिलेगा: अनुराग ठाकुर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 16 2020 10:17PM
ठाकुर ने एक बयान में कहा कि कोयला, खदानों, नागरिक उड्डयन सहित विभिन्न क्षेत्रों में इन सुधारों से निवेश में वृद्धि, उत्पादन क्षमता में वृद्धि और अंतत: रोजगार के अवसरों के सृजन के नये रास्ते खुलेंगे।
नयी दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शनिवार को घोषित ऐतिहासिक संरचनात्मक सुधारों से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और रक्षा, विमानन एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में अत्याधुनिक नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, “आज की घोषणाओं ने निजी भागीदारी के साथ व्यापार और घरेलू नवाचार के एक नये क्षेत्र खोले हैं। इन सुधारों से भारत के आयात और कारोबार करने के तौर तरीकों में व्यापक बदलाव होगा। ये क्षेत्र लाखों लोगों को रोजगार देते हैं। अत: इन सुधारों का इस दशक में देश के आर्थिक दृष्टिकोण को विस्तृत करने में बड़ा महत्व होगा।’’
ठाकुर ने एक बयान में कहा कि कोयला, खदानों, नागरिक उड्डयन सहित विभिन्न क्षेत्रों में इन सुधारों से निवेश में वृद्धि, उत्पादन क्षमता में वृद्धि और अंतत: रोजगार के अवसरों के सृजन के नये रास्ते खुलेंगे। इसका आर्थिक वृद्धि की गति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में अवसरों के विस्तार कर नये प्रोत्साहन इस क्षेत्र के विकास को तेजी से आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही खुली और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से 500 खनन खंड पेश किये जायेंगे।“खनिज खनन के क्षेत्र में मिनरल इंडेक्स बनाने के साथ साथ पारदर्शी ऑक्शन के जरिए 500 माइनिंग ब्लॉक उपलब्ध करवाए जाएंगे”#AatmaNirbharEconomy
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 16, 2020
| @narendramodi @FinMinIndia | pic.twitter.com/J9tLPSMJIX
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़