HDFC लाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 15% घटकर 312 करोड़

hdfc bank

एचडीएफसी लाइफ का चौथी तिामही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत घटकर 312 करोड रुपये हुआ।तिमाही के दौरान निवेश आय में भारी गिरावट के चलते कंपनी की कुल आय केवल 418.64 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 14,375.06 करोड़ रुपये रही थी।

नयी दिल्ली।एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का बीते वित्त वर्ष (2019-20) की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत घटकर 311.71 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का कहना है कि कोविड-19 संकट की वजह से उसके मुनाफे में कमी आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 364.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान निवेश आय में भारी गिरावट के चलते कंपनी की कुल आय केवल 418.64 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 14,375.06 करोड़ रुपये रही थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़कर 76.25 पर बंद हुआ

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कोरोना वायरस महामारी की मार से कंपनी की निवेश से आय में 10,229.92 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध प्रीमियम संग्रह मामूली बढ़कर 10,464.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,247.50 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभा पादल्कर ने बयान में कहा, ‘‘इस महामारी की वजह से मानव का जीवन तो प्रभावित हुआ है, दुनियाभर के संगठनों को काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़