सस्ते आवासों में निवेश के लिए HDFC कैपिटल ने बनाया एक अरब डॉलर का कोष

HDFC Capital closes $1-bn affordable housing fund

एचडीएफसी कैपिटल ने मध्यम आय वर्ग की आवासीय परियोजनाओं और सस्ती आवास परियोजनाओं में निवेश करने के लिए एक अरब डॉलर का कोष बनाया है।

नयी दिल्ली। एचडीएफसी कैपिटल ने मध्यम आय वर्ग की आवासीय परियोजनाओं और सस्ती आवास परियोजनाओं में निवेश करने के लिए एक अरब डॉलर का कोष बनाया है। यह परियोजनाएं देश के शीर्ष 15 शहरों में स्थित हैं। वर्ष 2016 में एचडीएफसी की इकाई एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स ने सस्ते आवासों के लिए अपने पहले कोष के लिए 45 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

अब दूसरे कोष के लिए इसने 55 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस प्रकार इस कोष की कुल राशि एक अरब डॉलर हो गई है। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा कोष है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि एचडीएफसी इस कोष की प्रमुख स्पॉन्सर है और अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी इसमें एक बड़ी निवेशक है। इस पर एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि यह कोष सरकार के ‘2022 तक सबको आवास योजना’ को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़