HDFC बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 16,474 करोड़ रुपये पर

HDFC Bank
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 6.51 प्रतिशत की कमी आई है।

मुंबई । एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 6.51 प्रतिशत की कमी आई है। जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17,622.38 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय जून तिमाही में 2.6 प्रतिशत बढ़कर 29,840 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के कर्ज वितरण में मामूली कमी आई है। 

समीक्षाधीन तिमाही में गैर-ब्याज आय 41.3 प्रतिशत घटकर 10,670 करोड़ रुपये रह गई, जबकि जनवरी-मार्च. 2024 अवधि में यह 18,170 करोड़ रुपये थी। जब प्रणाली जमा वृद्धि के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है तो जून तिमाही के दौरान बैंक की औसत जमा राशि क्रमिक आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़ी है। बैंक के कार्यकारी निदेशक श्रीनिवास रंगन ने कहा कि इसकी 8,800 से अधिक शाखाओं के कारण इसमें वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कर्ज वितरण की बात करें तो इसमें खुदरा खंड की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत रही। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही मे एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये था। 

हालांकि, पूर्ववर्ती मार्च तिमाही के 16,511 करोड़ रुपये से यह कम है। बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। इसकी प्रावधान राशि घटाकर 2,602 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो एक वर्ष पूर्व 2,860 करोड़ रुपये थी। मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़