एचसीएल टेक ने नोएडा में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बनाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 5 2020 8:17PM
एचसीएल टेक ने गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन की मदद के लिये नोएडा में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष तैयार किया है। यह कोरोना वायरस को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देने में मदद करेगा।
नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक ने गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन की मदद के लिये नोएडा में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष तैयार किया है। यह कोरोना वायरस को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देने में मदद करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे नोएडा में उसके एक परिसर में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की मदद से तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: को-वर्किंग क्षेत्र पर लॉकडाउन का व्यापक असर
कंपनी ने कहा कि टोल फ्री नंबर 18004192211 कॉल कर नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। यह कक्ष लोगों के फोन को डॉक्टरों के पास भेजे जाने से पहले उनके सवालों का जवाब देगा और आगे के लिये परामर्श देगा। जिलाधिकारी सुहास एल.वाय ने कहा, ‘‘यह केंद्र महामारी के खिलाफ हमारे अभियान में महत्वपूर्ण होगा तथा लोगों की सुरक्षा में हमारी मदद करेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़