स्टार्टअप के लिए मजबूत परिवेश देने में गुजरात, कर्नाटक सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल: डीपीआईआईटी

Startup
ANI Photo.

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तैयार की गई रैंकिंग में यह बात सामने आई। केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना को शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

नयी दिल्ली, चार जुलाई नये उद्यमियों के लिए स्टार्टअप परिवेश विकसित करने में गुजरात, मेघालय और कर्नाटक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तैयार की गई रैंकिंग में यह बात सामने आई। केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना को शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यहां राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2021 जारी की।कुल 24 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस कवायद में हिस्सा लिया। उन्हें पांच श्रेणियों में स्थान दिया - 1) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, 2) शीर्ष प्रदर्शन करने वाले, 3) नेतृत्वकर्ता, 4) महत्वाकांक्षी नेतृत्वकर्ता और 5) उभरता स्टार्टअप परिवेश।

रैंकिंग उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप परिवेश विकसित करने के लिए की गई पहल पर आधारित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़