कराची स्टॉक एक्सचेंज में बड़ा आतंकी हमला, सभी 4 हमलावर मारे गए

pakistan stock exchange

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के पास ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई है।सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना कीनिंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

कराची। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के पास सोमवार को हुये एक ग्रेनेड हमले में कम से कम दो लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना कीनिंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने चीन से आयात रोकने पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिये किया गया है।आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि घटना को अंजाम देने वालों को जिंदा पकड़ा जाये और उनके आकाओं को कड़ी सजा मिले। हम सिंध की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।’’ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़