Government का स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क संग्रह दिसंबर तिमाही में आधा होकर 811 करोड़ रुपए पर

TRAI
प्रतिरूप फोटो
TRAI

दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 62,904 करोड़ रुपये रहा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क संग्रह अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही में आधे से भी कम होकर 811 करोड़ रुपये रह गया। जबकि दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 62,904 करोड़ रुपये रहा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Toyota Kirloskar की कुल बिक्री बढ़कर मई में दोगुनी हुई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर, 2021 तिमाही में स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के तौर पर 1,760 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़