पुनरोद्धार योजना पर विचार कर रही है सरकार: बीएसएनएल

government-is-considering-revival-plan-says-bsnl
[email protected] । Oct 11 2019 9:09AM

कंपनी ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार बीएसएनएल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) और 4जी स्पेक्ट्रम के अलावा संपत्तियों के मौद्रिकरण की अनुमति दे सकती है।

नयी दिल्ली। संकट में घिरी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार उसके पुनरोद्धार के लिए सक्रिय तरीके से विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार बीएसएनएल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) और 4जी स्पेक्ट्रम के अलावा संपत्तियों के मौद्रिकरण की अनुमति दे सकती है। 

इसे भी पढ़ें: घाटी में इंटरनेट बंद होने के बावजूद गिलानी ने किया था ट्वीट, BSNL के 2 अधिकारी निलंबित

बीएसएनएल ने बयान में कहा, ‘‘स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी के पुनरोद्धार के लिए एक योजना पर सरकार विचार कर रही है। सरकार बीएसएनएल को वीआरएस-4जी स्पेक्ट्रम के रूप में एक उचित पैकेज दे सकती है और साथ ही अपनी संपत्तियों के मौद्रिकरण की भी अनुमति दे सकती है।’’ बीएसएनएल ने कहा, ‘‘हमने प्राकृतिक आपदा के समय राष्ट्र की सेवा की है और देशभर के दूरदराज के इलाकों तक सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।’’ कंपनी ने कहा कि हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़