अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई तरीकों पर विचार कर रही सरकार : सिसोदिया

Sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई तरह के अध्ययन कर रही है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई तरह के अध्ययन कर रही है। दिल्ली के वित्त मंत्री सिसोदिया ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान दिल्ली बजट 2022-23 की तैयारी की समीक्षा की और कहा कि बजट में सभी निवासियों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: नाइजीरिया ने अफ्रीका को वैक्सीन बनाने की इजाजत देने के लिए पेटेंट छूट मांगी

उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का बजटअर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। सिसोदिया ने कहा कि योजना विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न अध्ययनों के निष्कर्षों के आधार पर सरकार दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और नौकरी के अवसरों को बढ़ाने के लिए नए तरीकों पर विचार कर रही है।

इसे भी पढ़ें: भारत अब एफटीए के तहत बराबरी की बाजार पहुंच पर गौर कर रहा : पीयूष गोयल

उन्होंने कहा, महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है। हम राजधानी की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर विशेष ध्यान देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़