Google के प्रतिस्पर्धा-रोधी कदमों से भारतीय उपभोक्ताओं, अर्थव्यवस्था को नुकसान: मैपमायइंडिया

MapMyIndia on Google
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्वदेशी नेविगेशन फर्म मैपमायइंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अक्टूबर में गूगल पर एंड्रायड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए 1,337.76 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया था।

नयी दिल्ली। गूगल की प्रतिस्पर्धा-रोधी गतिविधियां स्वदेशी प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाकर भारतीय उपभोक्ताओं और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं। स्वदेशी नेविगेशन फर्म मैपमायइंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अक्टूबर में गूगल पर एंड्रायड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए 1,337.76 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही सीसीआई ने गूगल को अनुचित कारोबारी तरीके बंद करने का निर्देश भी दिया। गूगल ने सीसीआई के इस आदेश के खिलाफ अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में अपील की है।

मैपमायइंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं कार्यकारी निदेशक रोहन वर्मा ने एक बयान में कहा, यह इस मामले का विस्तार से अध्ययन करने वाले लोगों, उद्योग, सरकार और नियामकों की आम धारणा है कि गूगल के पास प्रतिस्पर्धा को बाधित करने वाली एकाधिकार स्थिति है। वह प्रतिस्पर्धा-रोधी तरीकों से नये बाजारों में अपने एकाधिकार को कायम रखती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में गूगल ने वैकल्पिक ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐप स्टोर और मैप्स जैसे ऐप के लिए उपयोगकर्ताओं के बीच प्रसार को बहुत मुश्किल बना दिया है। उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड महामारी के दौरान मैपमायइंडिया ने लोगों को आसपास के कंटेनमेंट जोन और स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार केंद्रों के बारे में जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित रहने में मदद की थी जबकि गूगल मैप ने ऐसी सुविधाएं नहीं दीं।

इसे भी पढ़ें: ONGC के निदेशक मंडल में किए जा रहे बड़े बदलाव

लेकिन गूगल ने मैपमायइंडिया के ऐप कोअपने प्ले स्टोर से ही हटा दिया था। वर्मा ने कहा कि कंपनी ने गूगल को मैपमायइंडिया ऐप हटाने के बारे में कई बार लिखा और इसका जिक्र सोशल मीडिया पर भी किया। कुछ जगहों पर इस बारे में खबर प्रकाशित होने के बाद गूगल ने इसे फिर से अपने प्ले स्टोर पर जगह दी। उन्होंने कहा, गूगल की ऐसी गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियां मैपमायइंडिया जैसे भारतीय स्वदेशी प्रतिस्पर्धियों का गला घोंटकर भारतीय उपभोक्ताओं और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़