अगर बना रहे सोना खरीदने का प्लान, तो पहले जान लें आज का रेट
वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली के चलते घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 129 रुपये बढ़कर 42,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों की सक्रियता बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।
नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली के चलते घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 129 रुपये बढ़कर 42,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
इसे भी पढ़ें: Budget 2020 के बाद महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल के लिए सोने के सौदे 129 रुपये या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुए। इसमें 1,558 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसे भी पढ़ें: शादी के लिए खरीदना चाहते है Gold, तो पहले जान लें यह अहम बातें
इसी तरह जून में डिलीवरी के लिए सोना 107 रुपये या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसमें 70 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों की सक्रियता बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1,599.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अन्य न्यूज़